विकास अग्रवाल
खरसिया के मनीष गर्ग ने चढ़ाई डाक कावड़
खरसिया से हर साल पवित्र सावन माह में हजारों श्रद्धालु बाबा बैजनाथ धाम कावड़ चढ़ाने जाते हैं सुल्तानगंज से जल भर कावर उठा कर करीब 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए बैजनाथ धाम शिव के द्वार देवघर मौज करते हैं पहुंचकर जलाअभिषेक करते हैं हर वर्ष हर इस वर्ष भी मनीष गर्ग (छोटू) पिता पवन गर्ग गंज बाजार निवासी द्वारा करीब 21 घंटे में डाक कावड़ चढ़ाकर शिव के भक्तों में उत्साह पैदा कर दी है खरसिया नगर में मनीष गर्ग की चर्चा हर चौक चौराहे पर हो रही है