बिलासपुर

अग्रवाल समाज द्वारा स्वच्छता दूतों का सम्मान

Share this

सुधीर तिवारी

अग्रवाल समाज द्वारा स्वच्छता दूतों का सम्मान

बिलासपुर। स्वच्छता दूतों की वजह से ही है स्वर्ग जैसी जिंदगी हमारी। इनका सम्मान करना भी है जिम्मेदारी हमारी।
अग्रवाल समाज हमेशा से ही जनकल्याण और सेवा कार्यो में अग्रणी रहा है। अग्रवाल समाज ने हर क्षेत्र में अपना उचित योगदान दिया है। इसी कड़ी में 9 जुलाई को अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज द्वारा डेढ़ सौ स्वच्छता दूतों को सम्मान दिया गया। सावन के पावन महीने में इस तरह का अत्यंत शुभ कार्य पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। सम्मान स्वरूप सभी को मोती की माला पहनाई गई और दुशाला और श्रीफल भेंट किया गया । इस शुभअवसर पर सभी के लिए उत्तम भोजन की भी व्यवस्था की गई। यह कार्यक्रम अग्रवाल समाज के सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ

जिसमें अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री राम अवतार अग्रवाल जी, सचिव श्री विनोद मित्तल जी, कोषाध्यक्ष अंकित सिंघल जी और अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष श्री आलोक चौधरी जी, सचिव श्री चंदन अग्रवाल जी और कोषाध्यक्ष श्री विनीत मित्तल जी भी उपस्थित थे। उनकी कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे जिनके भरपूर सहयोग के कारण यह कार्यक्रम सफल हो पाया। स्वच्छता दूतों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *