फिरदौस आलम
कुसमी कर्मचारी/अधिकारियों ने 5 सूत्रीय मांगो के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारि/अधिकारियों के 5 सूत्रीय मांगो के संबंध में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कुसमी अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
कुसमी – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा विकासखंड कुसमी के तहसील संयोजक संजीव शर्मा ,ब्लॉक संयोजक हरकेश भारती, के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारि/अधिकारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगो के संबंध में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
कर्मचारी /अधिकारियों की प्रमुख मांगे —
1.- छठवां वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता को सातवें वेतनमान के आधार पर केंद्रीय दर पर पुनरीक्षित कर दिया जाए।
2.- राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जाए।
3.- प्रदेश के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर गठित,पिंगुआ कमेटी एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में वेतन विसंगति हेतु गठित समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।
4.- कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन हेतु राज्य के समस्त कर्मचारी/अधिकारियों को चार स्तरीय वेतनमान क्रमशः 08, 16, 24 एवं 30 वर्ष की सेवा अवधि उपरांत किया जाए। एवं अनियमित संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित किया जाए।
5.- पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की जाए, एवं पूर्ण पेंशन का लाभ अर्हतादाई सेवा 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जाए।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा से संबंध संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ, छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ एवं प्रदेश के समस्त कर्मचारी अधिकारी संगठनों के द्वारा उपरोक्त मांगों को लेकर आज 7 जुलाई 2023 को काम बंद आंदोलन किया जा रहा है।
सरकार द्वारा अनिर्णय की स्थिति में 1 अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन पूरे प्रदेश में किया जाएगा।उक्त धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन मे शशांक भूषण दुबे, योगेंद्र सिंह, दिनेश यादव , विजय गुप्ता, अविनाश सिंह, विनोद गुप्ता, मुजीब रहमान, राजू गुप्ता, संदीप तिर्की, सुनील तिर्की, दयाशंकर यादव शहीद सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो संलग्न