आफताब आलम
कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने जिले में रैली निकाल मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक एम.एस. आजाद ने कहां की सातवें वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता, केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, पिंगुआ कमेटी का रिपोर्ट सार्वजनिक करने, जन घोषणा पत्र के अनुसार चार स्तरीय वेतनमान सहित अनियमित दैनिक वेतन भोगी अन्य कर्मचारियों का नियमितीकरण राज्य में लागू किया जाय,
बलरामपुर/ बलरामपुर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय इकाई के आह्वान पर बलरामपुर रामानुजगंज जिले के छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी अपने पांच सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर जिला मुख्यालय में रहे, इस दौरान विशाल रैली निकाल मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक एम.एस. आजाद ने कहां की सातवें वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता, केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, पिंगुआ कमेटी का रिपोर्ट सार्वजनिक करने, जन घोषणा पत्र के अनुसार चार स्तरीय वेतनमान सहित अनियमित दैनिक वेतन भोगी अन्य कर्मचारियों का नियमितीकरण राज्य में लागू किया जाय, पुरानी पेंशन योजना में पेंशन पात्रता निर्धारण हेतु शिक्षक एलबी अन्य संवर्गों की अहर्तादाई सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि किए जाने जैसे मुद्दों पर राज्य शासन द्वारा अब तक समाधान कारक निर्णय नहीं ले जाने के विरुद्ध आज जिले के सभी सरकारी दफ्तर बंद करने एक दिवसीय धरने पर रहे श्री आजाद ने कहा कि आगे भी आंदोलन अपनी पूर्व रूपरेखा में मांगे नहीं माने जाने तक जारी रहेगा। इस दौरान लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रमेश तिवारी,लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता अजाक संघ के जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद रवि,कर्मचारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सहायक शिक्षक फेडरेशन देवनारायण गुप्ताज छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत सिंह, छत्तीसगढ़ लिपिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संतोष मिश्रा,ओपी पांडे, वन कर्मचारी संघ के पैकरा जी, डिप्लोमा अभियंता संघ के विकास तिवारी, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के महासचिव ओमप्रकाश गुप्ता, विकास कश्यप, साकेत रवि, इम्तियाज अहमद, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नीरज पांडे,राजू रवि सहित सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो संलग्न