मंगलवार को कैरियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव के प्राचार्य महोदय नरेश चौहान जी जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।
भटगांव – आज दिनाँक 04-07-2023 दिन- मंगलवार को हमारे कैरियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव के परम सम्माननिय प्राचार्य महोदय नरेश चौहान जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर नर्सरी से 12वी तक के प्यारे बच्चों को अपनी शुभ कर कमलो से पेन, पेंसिल एवं मुह मिठा कर सभी बच्चों को सम्मानित कियें गये।
तत्पश्चात हमारे परम सम्माननिय प्राचार्य महोदय सर जी के जन्म दिवस पर सर्वप्रथम सर जी के मस्तक पर तिलक लगाकर एवं सह संम्मान सभी शिक्षकगण अपना अमूल्य समय पर उपस्थित रहे, सभी शिक्षको के द्वारा विशेष शुभकामनाएं प्रदान किये गए।
सर जी के श्रीमुख से सभी शिक्षकों को हमेशा साथ रहने की एवं एक स्कूल परिवार मे रहने की बात कही है।
स्कूल संचालिका श्रीमति प्रियंका चौहान ,
ब्यूरों चीफ सारंगढ़ – बिलाईगढ़ श्री एच. डी. महंत जी ने प्राचार्य महोदय के जन्म दिन की शुभकामना के साथ उनकी लम्बी उम्र की कामना की।
सभी शिक्षक गण :- प्रभारी #प्राचार्य- श्री रमेश विभार
#श्री विश्वनाथ चौहान
#श्री देवानंद साहू
#श्री सुरेंद्र भारती
# श्री रमेश कुर्रे
#श्री सुमित कुर्रे
#श्री लीलाधर कुर्रे
#श्री किशन अनंत
#कु. हेमलता पटेल
#श्रीमति मिनाक्षी साहू
#कु भावना देवांगन
#श्री चिन्मय मेहर
#श्री देवानंद चौहान ।