दुर्ग। CG BREAKING : शिवनाथ नदी में डूबने से दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि दोनों मृतक दोस्तो के साथ महमरा एनीकेट नहाने पहुचे थे, जहाँ पानी के गहराई में जाने से दोनों दुब गए और उनकी मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय मछुवारों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकलवाया है, वहीँ शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है। मृतक हर्षित भारशंकर निवासी शांति नगर सुपेला और सुनील साहू निवासी महासमुंद, घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र के महमरा एनीकेट की है।
- ← जज को 7 करोड़ रुपये रिश्वत देने की कोशिश, बिल्डर समेत 4 लोग गिरफ्तार
- मंगलवार को कैरियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव के प्राचार्य महोदय नरेश चौहान जी जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। →