अटल विश्व विद्यालय में नशा मुक्त समाज पर कार्यक्रम का आयोजन 5 जुलाई बुधवार को
बिलासपुर ।अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में दिनांक 05/07/2023 बुधवार को दोपहर दो बजे से “नशा मुक्त समाज आंदोलन -अभियान कौशल का” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर केन्द्रीय आवासन शहरी राज्य मंत्री,भारत सरकार और विशिष्ट अतिथि श्री अक्षय कांत , राष्ट्रीय संयोजक नशा मुक्त समाज आंदोलन -अभियान कौशल का होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी करेंगे।इस कार्यक्रम में का आयोजन विश्व विद्यालय के कोनी स्थित नवीन परिसर के चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी गण की सहभागिता रहेगी।