*अवैध शराब पर पुलिस कर रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही,क्या आबकारी विभाग तोड़ रही है कुर्सी*
*आबकारी विभाग दे रही स्टाफ नहीं होने का हवाला*
*वही पूरे जिले में जोरों शोरों से चल रहे चखना सेंटर*
अंबागढ़ चौकी प्रशांत शर्मा =नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के एकमात्र नगर पंचायत में इन दिनों पुलिस की टीम लगातार अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है। वही संबंधित विभाग इस पर इसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं करना,विभाग की लचर व्यवस्था को प्रदर्शित कर रही है। पूरे जिले में जून में लगभग 50 मामले पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत की है।लेकिन सोचनीय बात यह है कि क्या आबकारी विभाग को इन सब की जानकारी नहीं है। या फिर जानकारी होने के बाद भी विभाग अपनी सुस्ती दिखा रहा है।वही अंबागढ़ चौकी के स्थानीय कार्यालय की बात की जाए तो कार्यालय में ज्यादातर ताला नजर आता है। ऐसे में विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान पैदा होते हैं।आपको बता दें कि अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते अवैध शराब बिक्री करने वालो को अब पुलिस का भय होने लगा है।
*अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों को खुलेआम छूट*
आबकारी विभाग की लचर व्यवस्था के चलते शहर में चौक चौराहों से लेकर के शराब भट्टी चक्के खुलेआम चखना सेंटर संचालित हैं। जिन पर आबकारी विभाग इसी प्रकार से कोई कार्रवाई करते नजर नहीं आती है आखिर विभाग इन चखना सेंटरों पर क्यों कार्यवाही नहीं करती है ।क्या विभाग को इन चखना सेंटरों की जानकारी नहीं है या फिर कोई और बात है।
*शहर के ढाबों में आनंद से पिलाई जाती है शराब*
नगर में आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते नगर से लगे ढाबों में खुलेआम शराबियों का जमावड़ा लगता है सुबह से लेकर शाम तक के शराबी धागों में शराब का सेवन करते हुए नजर आते हैं वहीं शहर के मुख्य मार्ग से लगे ढाबों में बड़ा ही आनंद से शराब पिलाई जाती है जिस पर कोई ठोंस कार्यवाही आबकारी विभाग के द्वारा नही किया जाता।अब सोचने की बात यह है कि क्या आबकारी विभाग के होते हुए अब चखना सेंटरों पर भी कार्यवाही के लिए पुलिस की राह देखनी पड़ेगी।अब देखना यह है कि क्या खबरों के बाद आबकारी विभाग की कुंभकर्णीय नींद टूटेगी या फिर यूं ही काम चलता रहेगा*
*अंबागढ़ चौकी पुलिस ने बांधा बाजार से एक कोचिए को किया गिरफ्तार*
अंबागढ़ चौकी पुलिस ने बांधा बाजार में एक शराब कोचिया प्रमोद जैन निवासी बांधा बाजार को अपने स्वयं के मकान में अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़ा।आरोपी के कब्जे से 7 पौवा देसी मदिरा शराब जब्त किया तथा आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश में लगातर अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं सहयोगी पुलिस स्टाफ की मुख्य भूमिका रही।