पिथौरा

पत्रकारों ने थाना प्रभारी तिवारी का किया सम्मान

Share this

पत्रकारों ने थाना प्रभारी तिवारी का किया सम्मान

पिथौर/ स्वप्निल तिवारी – स्थानीय थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के स्थान्तरण के बाद प्रेस क्लब पिथौरा व श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी का शाल श्री फल भेट कर सम्मान किया । इस अवसर बतौर अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष कार्तिक राम ठाकुर उपस्तिथ थे।
पिथौरा थाना प्रभारी के पद पर कोई 10 माह पूर्व पिथौरा थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ हुए निरीक्षक शिवानन्द तिवारी ने अपने अल्प कार्यकाल में ही आमलोगों एवम पत्रकारों के बीच अपने कार्यो से एक विशिष्ठ छाप छोड़ी थी।इसी के मद्देनजर रविवार को वन विश्राम गृह पिथौरा में प्रेस क्लब व श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष कार्तिक राम ठाकुर के आतिथ्य में श्री तिवारी का शाल श्री फल भेटकर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए बिदाई दी। इस अवसर पर न प अध्यक्ष आत्माराम यादव ने कहा कि नगर में सभी वर्गों के साथ सामंजस्य बना कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने कहा पुलिस और पत्रकारों के बीच विभाग के निगेटिव पाजेटिव सामचार के प्रकाशन के चलते आयेदिन पुलिस व पत्रकारों के बीच टकरार की स्थित देखने को मिलती है लेकिन श्री तिवारी के 10 माह के कार्यकाल में कभी ऐसी कोई स्तिथि निर्मित ना होना उनकी कार्यकुशलता का परिचायक है। समारोह का संचालन करते हुवे प्रेस क्लब के अध्यक्ष रजिंदर खनूजा ने कहा कि क्षेत्र में अपराधो पर लगाम लगा पुलिस व आम नागरिक के बीच मधुर संबंध स्थापित कर कार्य करने का सरहानीय कार्यकाल थाना प्रभारी का रहा है कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नंदकिशोर अग्रवाल ने किया। विदाई एवं सम्मान समारोह में मुख्य रूप से पत्रकार राजेन्द्र सिंहा .पवन गुप्ता .राजेश मिश्रा. नन्दकिशोर अग्रवाल .सुरेंद्र पांडे .विकास शर्मा. निशु माटा. रमेश सिंहा. ताराचंद पटेल .मनराखन ठाकुर. विजय गुप्ता. राजेश बंसल. दिनेश गोयल .लोचन चौहान. देव पटेल. सौरभ अग्रवाल.नानू सोनी .प्रमोद सिन्हा .सोनू सेन. यशपाल मधुकर सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *