बलरामपुर ।

एलिफेंट रेस्क्यू पिंगला में रोड रोलर का क्या है काम…कहीं रोड रोलर से तो नहीं किया जा रहा हाथियों का देखरेख?

Share this

एलिफेंट रेस्क्यू पिंगला में रोड रोलर का क्या है काम…कहीं रोड रोलर से तो नहीं किया जा रहा हाथियों का देखरेख?

बलरामपुर /सरगुजा/कोरिया (आफताब आलम) एलिफेंट रिजर्व सरगुजा के गेम रेंज पिंगला में बने एलिफेंट रेस्क्यू में अगर बिना नम्बर के खड़ी रोड रोलर दिखाई दे तो चौकिएगा नही,ये भी मत सोचियेगा की इन रोड रोलर का इस्तेमाल यहाँ के हाथियों के देखरेख में किया जाता होगा,दरअसल इन रोड रोलर का इस्तेमाल गेम रेन्ज में सड़क निर्माण में किया जाता हैं और खाली समय मे इन्हें सुरक्षित स्थान पर पार्क कर दिया जाता है, अब आप सोचेंगे कि आखिर इस रोड रोलर की खासियत क्या है जो सवेंदनशील एलिफेंट रेस्क्यू में पार्क किया जाता है,,? बताते हैं।
वर्दीधारी कथित ठेकेदार और भ्रष्ट्राचार को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुके पिंगला गेम रेज के प्रभारी रेन्जर अजय सोनी फिर से एलिफेंट रेस्क्यू पिंगला में बिना नंबर के दो रोड रोलर और गेम रेंज पिंगला के बोंगा सर्किल में बिना नंबर के तीन जेसीबी मशीन पार्किंग को लेकर विवादो में है।सवाल यह उठता है कि आखिर इन वाहनों के असल मालिक कौन है और इतने समय तक इन वाहनों में नम्बर क्यूँ नही लिखा गया, इस ओर शायद अब तक परिवहन विभाग की नजर नही पड़ी।निर्माण कार्यों में बिना नम्बर लिखे क्या इन्हीं वाहनों का इस्तेमाल प्रभारी रेन्जर के द्वारा निर्माण कार्यों करते है,ऐसे कई सवाल है जिनका जवाब जानना है।
गौरतलब है कि उच्च अधिकारियों के रहमोकरम के कारण लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे प्रभारी गेम रेन्जर पिंगला अजय सोनी अनियमितता और भ्रष्ट्राचार से घिरे है, क्योंकि इनके क्षेत्र में अब तक हुए निर्माण कार्यों में इन्होंने भ्रष्टाचार करने कोई कसर नही छोड़ी।कथित तौर पर वर्दी की आड़ में ठेकेदारी करने का आरोप भी इन पर लगता रहा है, अब उन आरोपों को और पुख्ता शासकीय डिपो और एलिफेंट रेस्क्यू में खड़ी जेसीबी मशीन और रोड रोलर कर रहे है।वाहनों के स्वामी कौन है?क्या इन वाहनों के मालिक की पहचान छुपाने अब तक नंबर नही लिखाया गया?ऐसे सवेंदनशील स्थानों पर आखिर इन वाहनों को किसकी अनुमति से पार्किंग किया जा रहा है,या इन वाहनों के मालिक का जुड़ाव कहीं गेम रेंज पिंगला से तो नही है??बताएंगे आगे…..।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *