भटगांव

अशासकीय विद्यालय संघ बिलाईगढ़ के डायरेक्टर प्राचार्यों की अत्यावश्यक बैठक संपन्न

Share this

अशासकीय विद्यालय संघ बिलाईगढ़ के डायरेक्टर प्राचार्यों की अत्यावश्यक बैठक संपन्न

भटगांव /नरेश चौहान – आज दो जून को प्राइवेट विद्यालय डायरेक्टर बिलाईगढ़ की एक अत्यावश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त प्राइवेट विद्यालयों के प्राचार्य व डायरेक्टर सम्मिलित हुए। बैठक के शुभारंभ में सभी संस्था के प्राचायों द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रस्ताव,परिचर्चा, सहित निम्न निर्णय लिया गया कि R. T. E.स्टूडेंट्स एवं बकाया फीस वाले स्टू डेंट्स अन्य स्कूल बिना T. C.मार्क शीट एवं जानकारी के प्रवेषित करे , कार्यवाही किया जाय। 2) 45स्कूलों में 15स्कूल वाले पहुँचते हैं, मीटिंग में उनके लिए क्या किया जाय।

3) R. T. E. पढ़ रहे बच्चे का बिना पढ़े हुए T.C.जारी कर आत्मानंद में प्रवेषित किया गया।
4) R. T. E. मे पड़ रहे बच्चों का दूसरे स्कूल में प्रवेश लिया गया
5) मीटिंग में संचालक ही आये।
6) टीचर दूसरे स्कूल में जाये तो बिना N. O. C. के join न करें।
7) अगर जाए तो सत्र पूरा करना अनिवार्य रहेगा। 8) शासकीय स्कूल बिना T. C. के बिना admission दे रहे हैं तो उन पर सक्त एक्शन लिया जाय।
9) विद्यालय प्रचार करने के लिए बाध्य है, न की दूष प्रचार करें, ऐसे स्कूलों के प्रति सक्त निर्णय लिया जाय। 10) प्रलोभन देकर छात्र प्रवेषित किया जा रहा है, वैसे 2 मे 1फ्री R. T. E. मे प्रवेषित छात्र को कॉपिटिशन Exam देकर उन्हें प्रवेषित किया जा रहा है। शासन द्वारा विद्यालय के नियम का पालन न करने अनियमितता के लिय प्रदेश संगठन से R. T. E. राशि एवं मान्यता समाप्त की जायेगी। उक्त सभी कंडीकाओं में गहन विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है एवं सभी निर्णयों को विशेष ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश जारी किया गया।
उक्त बैठक श्याम वर्ल्ड स्कूल मे संपन्ना हुई। बैठक में विशेष रूप से ब्यूरो चीफ सारंगढ़ बिलाईगढ़
एच. डी. महंत सर उपस्थित रहे। बैठक में प्राइवेट विद्यालय जो शामिल थे वह निम्न है1.शाम्भवि पब्लिक स्कूल भटगाँव 2.कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगाँव3.सागर स्कूल भटगाँव4.लोटस पब्लिक स्कूल भटगाँव5.टैगोर शिशुनिकेतन भटगाँव6.मिनिमाता गिरवानी7.साई न्यू स्कूल चुरेला
8.श्याम वर्ल्ड पथरिया9.जे एम के स्कूल पवनी10.एम डी एच स्कूल कैथा11.होली एंगल स्कूल टुंडरी12. डी पी एस स्कूल नगरदा13.अरव स्कूल नगरदा
14 . फेमस ज्ञान गंगा मिर्चीद
15.विवेकानंद स्कूल भटगाँव
16 .विवेकानंद स्कूल बिलाईगढ़
17.ज्ञान विज्ञान स्कूल बिलाईगढ़
18. लक्ष्य गुरुकुल स्कूल सुतुर्कुलि
19.सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ 20 . धनसिर स्कूल
21.जे पी स्कूल बेलटीकरी
22.ममता ज्ञान मंदीर स्कूल बिलाईगढ़ 23.एस टी मैरी स्कूल सरसीवा24.आदर्श पब्लिक स्कूल सरसिवा25 . सारदा पब्लिक स्कूल पेंड्रावान26.हैप्पी पब्लिक स्कूल पेंड्रावन27.विनायक एकडमी स्कूल मंधाईभाठा
28.प्राची पब्लिक स्कूल कोट
29.सावित्री देवी स्कूल बिलासपुर30.मारडन पब्लिक स्कूल गाताडीह31.साधना पब्लिक स्कूल सलौनीकला
32.सत्यम स्कूल गाताडीह
33सरस्वती ज्ञान मंदीर सर सिवा
34.डी पी एस स्कूल रोहिना
35.ब्लेसन कंन्वेंट स्कूल टुंडरी
36.निवेदिता स्कूल खम्हरिया
37.चंदकला देवी स्कूल पेंड्रावन।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *