*किरंदुल स्टेट बैंक, ने हर्षोल्लास के साथ अपना 68वां स्थापना दिवस मनाया।*
किरंदुल/धीरज माकन -भारतीय स्टेट बैंक की किरंदुल शाखा ने अपना 68 वाँ स्थापना दिवस 1 जुलाई को धूम धाम से मनाया इस अवसर पर किरंदुल शाखा में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गए इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक किरंदुल के मुख्य प्रबंधक उत्कर्ष देवांगन ने शाखा में पदस्थ सभी स्टाफ को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के लिए संकल्प दिलवाया एवं शाखा में मौजूद ग्राहकों को इंटरनेट, YONO, मोबाइल और WhatsApp बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया।
01जुलाई को बैंक दिवस के साथ साथ डॉक्टर दिवस भी मनाया जाता है। इस अवसर पर कोड़ेनार ग्राम पंचायत स्थित अस्पताल में डॉक्टर्स को वित्तीय जागरूकता प्रोग्राम से अवगत करवाया गया ।स्थापना दिवस के अवसर पर किरंदुल शाखा में केक काटकर बैंक का 68वा जन्मदिन मनाया गया।शाखा प्रबंधक श्री उत्कर्ष देवांगन के नेतृत्व में श्री चेतन राठौर (सेवा प्रबंधक), श्री नागा प्रसन्ना वी (क्षेत्राधिकारी), श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर (रोकड अधिकारी), श्री साई शानमुख, श्रीमती सना फातिमा, श्रीमती स्वेता सिंह, श्रीमती सुनीला, श्री रोशारिया (आर्म्ड गार्ड), श्री सुनील कोर्राम (गार्ड) आदि उपस्थित रहे।