Deputy Chief Minister Ajit Pawar : महाराष्ट्र में NCP के अजित पवार ने एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री शिंदे और डिप्टी CM देवेंद्र फडवणीस की मौजूदगी में अजित पवार को डिप्टी सीएम और 8 विधायको को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
बता दें अजित पवार पांचवीं बार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) की शपथ ली. 1999-2014 के दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP गठबंधन की सरकार में वह दो बार उप मुख्यमंत्री रहे. नवंबर 2019 में अजित पवार बगावत करके देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बनाई और उप मुख्यमंत्री बने. दो दिन बाद सरकार गिर गई. इसके 2 दिन बाद उद्धव ठाकरे की सरकार बनी जिसमें वह डिप्टी सीएम बनाए गए. अब पांचवीं बार वह शिंदे की सरकार में डिप्टी CM बने हैं.