नवागढ़

जड़ी बूटीयों के संरक्षण मे परम्परागत वैद्य निभाते है महत्वपूर्ण भूमिका*

Share this

*जड़ी बूटीयों के संरक्षण मे परम्परागत वैद्य निभाते है महत्वपूर्ण भूमिका*

नवागढ़/ संजय महिलांग-समृद्धि विहार बेमेतरा स्थित भूमि रेस्टोरेंट मे सुरभि सेवा संस्थान, औषधिय खेती शोध संस्थान के चिकित्सा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ राज्य परम्परागत वैद्य कल्याण संघ द्वारा *विलुप्त हो रहें वनस्पत्तियों के संरक्षण संवर्धन मे परम्परागत वैद्य की भूमिका* विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अथिति अंजन कुमार जोशी संस्थापक कोषाध्यक्ष औषधिय खेती शोध संस्थान,अध्यक्षता किशोर कुमार राजपूत संस्थापक अध्यक्ष सुरभि सेवा संस्थान,विशिष्ट अतिथि देवी प्रसाद वर्मा सचिव सुरभि सेवा संस्थान, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा साहू प्रभारी गर्भ संस्कार तपोवान केंद्र, और छबि लाल साहू जिलाध्यक्ष वैद्य कल्याण संघ  थे!

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री धन्वंतरि के तेलचित्र की पूजा और राज्य गीत से किया गया.

*दो सत्र मे हुआ कार्य शाला*

प्रथम सत्र मे कार्य शाला का शुभारम्भ पुष्पहार और पुष्प गुच्छ देकर किया गया

छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आए परम्परागत वैदयो ने अलग अलग रोगों मे जड़ी, बुटीयों  से किए गए उपचार से लाभान्वित मरीजों के अनुभव को साझा किया!

*वैद्य प्रमाणिकरण के बारे मे दूसरे सत्र मे बताया*
दूसरे सत्र मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंजन कुमार जोशी ने भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित वैद्य प्रमाणिकरण के बारे मे सविस्तार से बताया! कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहें किशोर राजपूत ने विलुप्त हो रहें वनस्पतियों के संरक्षण संवर्धन मे परम्परा गत वैद्यों की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है!वही छवि लाल साहू ने घरेलु नुस्खा के माध्यम से साध्य और असाध्य बीमारी के ईलाज के बारे मे सविस्तार से बताया श्रीमती पुष्पा साहू ने औषधिय पौधों की खेती के बारे मे जानकारी साँझा किया!

कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन शेर सिंह राजपूत ने किया

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के अलग अलग जिले से परम्परागत वैद्य गण  भाग लिए जिसमें से मेघनाथ वर्मा चेचानमेटा, नीलकंठ पटेल रायपुर, मनोज नायक महासमुंद, शिव चरण पटेल जोरातराई महासमुंद, सुक्रित दास साहू साजा, संतोष वर्मा साजा, तिरिथ राम साहू खरोरा, धरम चंद रावत तारालीम बेमेतरा, विजय कुमार करेली धमधा, अमर दास साहू खैर झिटी, संतु राम यादव बिहाव बोड राजनांदगांव, कुलेश्वर साहू ठेलका, रंगी लाल धिवर राजवैद्य मोहलाई धमधा, छोटू राम साहू दारगांव, भगवती साहू बेमेतरा, राजेंद्र चक्रधारी सम्बंलपुर बालोद, ललित बाघ नवागढ़, गोविन्द महोबिया धमधा,  शैलेन्द्र चौधरी साजा, मनीष अग्रवाल धमधा, रुखमन लाल वर्मा, राम निवास पटेल, मनीष ताम्रकार दुर्ग, थे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *