टमाटर हुआ लाल, महंगाई ने बिगाड़ी थाली का जायका
खरसिया/ विकास अग्रवाल – देश में इस साल मानसून के साथ महंगाई भी आई है। टमाटर के दाम से देशभर में हाहाकार मच गया है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में पहली बारिश के बाद टमाटर के भाव २ गुना हो गए हैं कुछ दिन पहले टमाटर ₹50 किलो में बिक रहा था लेकिन पिछले 2 दिनों से टमाटर ₹100 किलो में बिक रहे हैं इस अचानक बड़े टमाटर के दाम के बाद बाजार में बाकी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं । गोभी की कीमत ₹100 हो गई है आखिर यह महंगाई अचानक बढ़ कैसे गई और मंगाई से राहत कब मिलेगी ? टमाटर के साथ बिकने वाली सब्जियों के दाम भी अब बढ़ने लगे हैं खरसिया में प्रति किलो के हिसाब से भिंडी 40, बैंगन 50, गोभी १००, परवल 100, मूंगा १०० में बिक रहे हैं आम जनता अचानक बढी महंगाई से परेशान है क्योंकि कोई भी हरी सब्जी 40 से कम में नहीं मिल रही है पहले लोग सब्जी आधा से 1 किलो लेकर आते थे लेकिन महंगाई के कारण अब एक पाव ले रहे हैं कुछ लोगो ने तो कहां की अब टमाटर ही नहीं खा रहे हैं इतना महंगा टमाटर नहीं खरीद सकते। सिर्फ छत्तीसगढ़ की बात करें तो राज्य के स्थानीय किसानों की फसल अभी बाजार में नहीं आई है छोटे किसान तो टमाटर रिस्की फसल होने के कारण उगाते ही नहीं है इसलिए छत्तीसगढ़ में टमाटर कर्नाटक से आता है लेकिन कर्नाटक में भारी बारिश के कारण टमाटर की सप्लाई कमजोर हुई है इसलिए टमाटर के भाव बढ़ गए हैं इसके साथ दूसरी सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ गए हैं सब्जी मंडी के जानकार बता रहे हैं की बारिश के समय सब्जियों के दाम बढ़ते ही है।