कुसमी

सामरी विधायक चिंतामणि महराज कुसमी SAGES में शाला प्रवेशउत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

Share this

सामरी विधायक चिंतामणि महराज कुसमी SAGES में शाला प्रवेशउत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल*

कुसमी(फिरदौस आलम)- छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है,अभी नये शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई है, छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महराज ने कुसमी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए, साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनमोल टोपो,जनपद सी.ई.ओ. डॉ अभिसेक पाण्डे,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी यादव जी,माणिकचंद गुप्ता ,नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत,जनपद अध्यक्ष ह्युमंत सिंह भी शामिल हुए।

 


विधायक चिंतामणि महराज ने इस मौके पर शाला में प्रवेश करने वाले बच्चों का तिलक लगाकर, फूलमाला के साथ स्वागत किया,विधायक चिंतामणि ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अच्छे परीक्षा परिणामों के लिए शिक्षा विभाग को बधाई दी, साथ ही बचो को मीठा खिलाकर शाला प्रवेश कि ख़ुशियाँ मनाई और पुस्तक भी वितरण किया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राज्य शासन द्वारा स्कूली शिक्षा व्यवस्था से लोगों को फायदा हो रहा है,.बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए शुरुआत में राज्य में केवल कुछ संख्या में आत्मानंद स्कूल की शुरुआत की गई थी, हालांकि स्कूल के बेहतर परिणामों को देखते हुए अब राज्य में 700 से अधिक आत्मानन्द विद्यालय खोले जा रहे है।

 


शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहे है.साथ ही स्कूल विभाग के द्वारा महत्वपूर्ण माँगे जैसे प्रथम तल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण,भौतिक विज्ञान में शिक्षक की रिक्त पद की पूर्ति,अहाता निर्माण पूर्ण करने की माँग,किचन शेड निर्माण ,वाहन शेड निर्माण,महिला एवं पुरुष शिक्षकों हेतु पृथक से शवचालय निर्माण ,खुले नाली मे ढकान की बेवस्था, जैसी माँगे रखे जिसपर माननीय के द्वारा सभी माँगो को जल्द से जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया, साथ ही उत्कृष्ट श्रेणी से पास हुए छात्र को भी सम्मानित किया गया ,साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु चार नग दारी तत्काल अपनी ओर से स्कूल को उपलब्ध कराया ,कार्यक्रम में मुख्यरूप से जनपद अध्यक्ष ह्युमंत सिंह जी,नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत जी,असंगठित मज़दूर संघ ज़िलाअध्यक्ष अरविंद तिवारी जी,मण्डी अध्यक्ष बालेश्वर राम जी,पीसीसी सदस्य सोनू जी,प्रदेश युवा कांग्रेसमहासचिव पूर्णिमा सेमरिया जी,विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस दीपक बुनकर जी,NSUI विधानसभा अध्यक्ष रासीद आलम जी,एल्डरमैन जवाहिर लकड़ा जी,किसान कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष बी.डी. यादव जी,मजदूर प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष मनान ख़ान जी,ब्लाक कांग्रेस सहसचिव विक्रमगुप्ता जी,वरिष्ठ कांग्रेसी विजय गुप्ता जी,साथ ही पत्रकार साथ राकेश भारती जी,निज़ाम ख़ान जी,पलि सिन्हा जी,कुंदन गुप्ता जी,ग्राम पंचायत पटेलमहावीर राम,सचिव सूरजमल सोनी जी,ABO परमार जी,प्राचार्य अविनाश मिश्रा जी,राठौर जी,व अन्य साथी उपस्थित रहे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *