नवागढ़

नवागढ़ समिति में आमसभा का हुआ आयोजन

Share this

*नवागढ़ समिति में आमसभा का हुआ आयोजन ।*

नवागढ़/संजय महिलांग– सेवा सहकारी समिति मर्यादित नवागढ़ में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने किया.
समिति प्रबंधक दिलहरण सोनकर ने उपस्थित किसानों समिती की वार्षिक आय व्यय की जानकारी के साथ खाद बीज की उपलब्धता की जानकारी दी ।किसानों को बताया कि शासन के द्वारा कर्जमाफी के बाद किसानों के द्वारा kcc बनवाने में विशेष रुचि जागी है ,किसानों को 2500 प्रति क्विटल धान की दाम देकर किसानों को समृद्ध बनाने का काम शासन ने किया है
चूंकि अब प्रति एकड़ 20 क्विटल की खरीदी से नवागढ़ उपार्जन केंद्र में 1 लाख क्विंटल तक खरीदी पहुँच जाएगा
समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष ने किसानों नैनो यूरिया की उपयोगिता सम्बंधित उपाय बताए ,साथ ही कृषि संबंधी जानकारी दी ।
आभार प्रदर्शन समिति कर्मचारी मनोज पुरबिया ने करते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *