गेम रेज पिंगला में भ्रष्ट्राचार चरम पर,निर्माण कार्यो के नाम पर जमकर हो रहा घपलेबाजी*
सरगुजा/आफताब आलम– दिनों एलिफेंट रिजर्व अम्बिकापुर अंतर्गत गेम रेज पिंगला के प्रभारी रेन्जर निर्माण कार्य पूरा करने खुद ही ठेकेदारी करने पर आमादा है,सरकारी वाहनों से ईंधन लाना और निजी वाहनों में उसका उपयोग कर अधुरे पड़े विभागीय कार्यो को लीपापोती कर पूरा करने और फर्जी वाउचरों के माध्यम राशि आहरण करना ही जैसे इनका मुख्य उद्देश्य हो,यही नही निर्माण कार्यों में लगे बगैर नम्बर प्लेट के वाहनों की निगरानी भी इनके गेम परिक्षेत्र स्थिति परिषर में ही होता है।जिस प्रकार बेरोकटोक शासकीय वाहन का उपयोग निजी वाहनों में ईंधन पूर्ति के लिए जा रहा है इससे तो एक बात साफ है कि पिंगला गेम रेंज में बेलगाम प्रभारी रेन्जर साहब ही मुखिया है, और मुखिया जो भी करें उन्हें कौन रोक सकता है।
सूत्रों के मुताबिक पिंगला गेम प्रभारी रेंजर के क्षेत्र में स्वीकृत निर्माण कार्यों में आधे से भी ज्यादा कार्य आज भी अधूरे ही है,बावजूद इसके विभाग से पूर्ण भुगतान हो जाने की खबर है।बता दे कि बोंगा सर्किल में बीते वर्ष 3 किलोमीटर तक बने खस्ताहाल डब्लूएबीएम सड़क निर्माण में भारी अनियमितता हुई है,इसके अलावा इसी सर्किल के एकनारा में निर्मित तालाब हो या मेडना में बने डबरी सभी कार्यों में अनदेखी कर लाखों का फर्जीवाड़ा का आरोप वहां के स्थानीय भी लगा रहे है।
बता दे कि प्रभारी रेन्जर के तौर पर जब से गेम रेंज पिंगला में पदस्थ है इनके द्वारा भ्रष्ट्राचार की नई इबारत लिखी जा चुकी है।पूरी तरह भ्रष्ट हो चुकी विभाग की व्यवस्था से ऐसे भ्रष्ट्राचारियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।बिना मौका मुआयना करें ही वाउचरों में दस्तखत करना और राशि आहरण करना उच्च अधिकारी भी मानो ढर्रा बना लिए है।जिस प्रकार पूरे पिंगला क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर प्रभारी रेन्जर एक बड़े वर्दीधारी ठेकेदार के रुप मे उभरे है शायद इस बात से विभाग अभी तक अनजान ही है,जिस प्रकार खुलेआम शासकीय वाहनों का प्रयोग ईंधन लाने में शासकीय वाहन का दुरुपयोग किया जा रहा है,इससे तो यही प्रतीत होता है कि उच्च अधिकारियों के संरक्षण और मिलीभगत से ही पूरे भ्रष्टाचार को इनके द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।