रतनपुर

बूथ चलो अभियान की रतनपुर में हुई शुरुवात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में कई बूथों की बैठक संपन्न

Share this

बूथ चलो अभियान की रतनपुर में हुई शुरुवात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में कई बूथों की बैठक संपन्न

रतनपुर/वासित अली – प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा के मार्गनिर्देशन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्तिथि में पूरे बिलासपुर जिले में बूथ चलो अभियान की शुरुवात हुई, कोटा विधानसभा में खुद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी की उपस्तिथि में संपन्न हुआ बिलासपुर के विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मोहन मरकाम की उपस्तिथि में बैठक संपन्न हुई, प्रदेश के तमाम बड़े नेता बिलासपुर जिले में मौजूद रहे और बूथों में जाकर कार्यकारिणी की जानकारी लेकर गठन सुनिश्चित किया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में बूथ चलो अभियान की शुरुवात हुई, जिसमें बूथ क्रमांक 246 जोगी अमराई, 260 ओछीनापारा, 254 एवं 255 रानीपारा एवं बाजारपारा, 256 बुधवारीपारा एवं रामनगर, 262 भाठापारा, दर्रिपारा,खंडोबापारा, 250 महामाया पारा की बैठक रतनपुर प्रभारी आशीष शर्मा, बूथ के प्रभारी, जोन, सेक्टर बूथ अध्यक्ष की एवं बूथ कार्यकारिणी की उपस्तिथि में संपन्न हुई, उक्त बूथों में बैठक लेकर कार्यकारिणी सुनिश्चिय के साथ बूथ गठन,बूथ कमेटियों की सूची, सभी की सहमति, बूथ कमेटी में एजेंट एवं आने वाले दिनों में घर घर सम्पर्क कर निर्देशित अभियानों में सभी सहभागीदारी, बूथ समितियों की नियमित बैठक,आम जन एवं कमेटी को सरकार की योजनाओं की जानकारी जैसे कई मुद्दों पर बातचीत भी गई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, रतनपुर के प्रभारी जिला महामंत्री आशीष शर्मा,प्रदेश किसान सचिव एवं बूथ प्रभारी दामोदर सिंह, ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी महामंत्री राजा रावत, युवा कांग्रेस महासचिव एवं बूथ प्रभारी रवि रावत,जोन अध्यक्ष यासीन अली, जोन अध्यक्ष जीतेन्द्र चंदेल, पार्षद एवं बूथ प्रभारी संजय कोशले,पार्षद एवं बूथ प्रभारी रॉकी अनुरागी,पार्षद अनुराग मरावी,बूथ प्रभारी शत्रुहन सोनी,बूथ प्रभारी डॉ. नीलिमा सिंह, बूथ प्रभारी अकरम अली, सेक्टर अध्यक्ष दुलाल चक्रवर्ती, सेक्टर अध्यक्ष अभिषेक कमलसेन, सेक्टर अध्यक्ष रामनिहोरा कमलसेन, बूथ अध्यक्ष शर्मा पाव,बूथ अध्यक्ष बेदराम कमलसेन,बूथ अध्यक्ष शशि गुप्ता,बूथ अध्यक्ष संजू सूर्यवंशी, बूथ अध्यक्ष संतोष धिवर,बूथ अध्यक्ष सुरेश कौशिक, बूथ अध्यक्ष दुर्गा पटेल, बूथ अध्यक्ष हरिश बेलदार एवं बूथ कार्यकारिणी की उपस्तिथि में बैठक संपन्न हुई

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *