क्राइम वॉच

महादेव अन्ना रेड्डी एवं ऑनलाइन सट्टा के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही  

Share this

महादेव अन्ना रेड्डी एवं ऑनलाइन सट्टा के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

275 अकाउंट से अधिक अकाउंट होल्ड करवा कर 12 करोड़ 30 लाख सीज किये

बिलासपुर। थाना तारबाहर में दर्ज  अपराध क्रमांक 147/23 धारा 420,34 भादवि धारा 07 जुआ एक्ट जिसमें फर्जी बैंक खाता खुलवाकर 50 करोड़ से अधिक रकम का ट्रांजेक्शन किया गया था। पुलिस द्वारा जांच के दौरान  स्पष्ट हुआ कि घटना में प्रयुक्त बैंक खातों का प्रयोग ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक, रेड्डी अन्ना में ऑनलाइन सट्टा खेलने के रकम लेन देन में किया गया है। फर्जी बैंक खाता खोलने के लिए सार्थक, एवम् क्षितिज स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले अपने जान पहचान वाले लोगों को शेयर ट्रेंडिंग का कारण बता कर फर्जी बैंक खाता खोलवाते थे। बैंक रकम ट्रांजेक्शन में प्रयोग होने वाले id पासवर्ड, UPID, कार्ड आदि मुहैया कराने का कार्य करते थे । बैंक खाता खोलने में यस बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI, HDFC, IDFC के कर्मचारियों की भूमिका पाई गई है। बैंक खाता में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उक्त मोबाइल नंबर खाता धारक के नही हैं।छितिज के कहने पर फर्जी मोबाइल नंबर को खाता में रजिस्टर कर दिया गया है, जिससे ऑनलाइन बैंकिंग और UPI ट्रांजेक्शन में ऑनलाइन सट्टा खेलाने वालों को पैसा लेन-देन करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती थी। जहां पर मोबाइल सिम बेचे जाते हैं उन दुकानों में मोबाइल सिम अपडेट करते समय एक बार की बजाए दोबारा फिंगरप्रिंट स्कैन कर लिया गया और दो बार फोटो खीचकर फर्जी सिम कार्ड चालू कर लिया गया उक्त सीम कार्ड को महंगे दामों पर ऑनलाइन वेटिंग सट्टा खिलाने वालों को बेचते थे बिलासपुर में ऐसे मोबाईल दूकान वालों की पहचान की गयी है एवं गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपियों में रजत जैन पिता अमरचंद जैन उम्र 27 वर्ष बैंगलोर ,क्षितिज भारद्वाज पिता राकेश भारद्वाज उम्र 20 वर्ष सरकंडा बिलासपुर ,बॉबी जाघव पिता तोरन जाधव उम्र 28 वर्ष सिविल लाईन बिलासपुर, कार्तिक विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष सरकंडा बिलासपुर है।

जप्त किए गए में 10 लाख रूपये नगद,30 नग मोबाईल फोन,10 नग लैपटाप,10 नग एटीएम है और 12 करोड़ 30 लाख रूपये बैंक में सीज किये गए है। कार्यवाही में विशेष योगदान नगर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, एसीसीयू बिलासपुर निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, मनोज नायक थाना प्रभारी, अजय वारे, एवं थाना स्टाफ का रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *