वीरेन्द्र साहू तिल्दा नेवरा:-कांग्रेस के शहर महामंत्री विनोद सोनी ने तिल्दा नेवरा थाना में लिखित शिकायत दी हैं जिसमे लिखा है भाजपा के अनिल अग्रवाल ने उनके दुकान में आकर जान से मारने की धमकी दी है और नंगाकर पिटवाकर घुमाने की बात कही है।विनोद सोनी ने लिखित आवेदन में दर्शाया है कि मेरे भाई का मकान बन रहा है।उसे हमेशा के लिए बन्द करवा दूंगा बोलता है।जबकि मेरा उनके साथ कोई दुश्मनि नही है।जबरदस्ती आकर मेरे व परिवार को धमकी देकर गया है। जिससे मेरी जान को खतरा है और असुरक्षित महसूस कर रहा हूँ।ऐसे अपराधी तत्व पर अंकुश लगाने की कृपा करें ताकि मैं और मेरे परिवार सुरक्षित महसूस कर सकूं। तिल्दा नेवरा निवासी विनोद सोनी ने थाना में आवेदन पत्र देकर विज्ञप्ति प्रेषित की है।
भाजपा नेता अनिल अग्रवाल द्वारा जान से मारने धमकी व नंगाकर पिटवाने की धमकी :-विनोद सोनी
