
किसान मोर्चा जिला महामंत्री बने सुरेन्द्र राजपूत,
दीपक कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र प्रवक्ता तो वहीं आलोक प्रचार प्रसार मंत्री
नवागढ़/संजय महिलांग- भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की अनुशंसा पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि वर्मा ने कार्यकारणी की सूची जारी की। जिसमें नवागढ़ विधानसभा को भी प्राथमिकता दी गई है। जिसमें लोधी समाज के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह राजपूत को जिला महामंत्री का दायित्व दिया गया है। वहीं जिला कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी धनगांव, जिला मंत्री ऋषि तिवारी कांपा, सह कोषाध्यक्ष दुखहरण पिंटू साहू, कार्यालय मंत्री जनक राम साहू, प्रचार प्रसार मंत्री आलोक तिवारी एवं जिला प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह भुवाल को नियुक्त किया गया है। नियुक्ति की सूची जारी होते ही नवागढ़ क्षेत्र के कार्यर्ताओं में खुशी की लहर उमड़ पड़ी, सभी ने आतिशबाजी एवं मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
नियुक्ति पर सुरेन्द्र राजपूत ने जिलाध्यक्ष बेमेतरा ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष विकास धर दीवान व रवि वर्मा का आभार जताते हुए कहा कि इन सभी के आशीर्वाद से उन्हें संगठन ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि वे पूरी लगन के साथ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों को संगठित करने के साथ साथ उनके मुद्दों को उठाने का प्रयास करेंगे।
दीपक तिवारी व जितेन्द्र भुवाल ने जिलाध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष दीवान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी ने दायित्व दिया है उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि निश्चित रूप से नवम्बर में नवागढ़ में भाजपा का विधायक बनेगा।
घोषणा पर नरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर, फिरतुराम साहू, छन्नू गुप्ता, भगत कुम्भकार, होरिलाल सिंहा, दुर्गा सोनी, दयावंत धर बांधे, बबलू राजपूत, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू,मधु रॉय,गिरेन्द्र महिलांग,मिन्टू बिसेन, सुरेश साहू, सुभाष सोनी, देवादास चतुर्वेदी,डॉ जगजीवन खरे, निमिराज सोनवानी, हरिकिशन कुर्रे, सुशील बनर्जी, पन्ना टण्डन, गुरमुख भार्गव, मीना साहू, कृष्णा ठाकुर,लक्ष्मी वर्मा,राजेंद्र मिश्रा,प्रदीप शुक्ला,रामशरण साहू, त्रिलोक साहू, मनहरण सिंह,रोहित साहू,अनिल मिश्रा,राजाराम चंद्राकर,कुंजबिहारी ठाकुर,उमेश ध्रुव,युवराज ठाकुर,सुदेश हरि,रामसागर साहू, भगत कुम्भकार, गजेन्द्र साहू, सुरेश निषाद, अभिषेक राजपूत, टीकम गोस्वामी, अमिता बघेल, रामकिशुन साहू, केदार साहू, दुर्जन साहु, संजू राजपूत, रोहित साहू, मनीराम साहू, महेश टण्डन, राजकुमार मिश्रा, काल्विन जोशी, तोपसिंह साहू, फुलचंद साहू, भुनेश्वर वर्मा, ओम राजपूत, नरेश वर्मा, वेदप्रकाश वर्मा, मुरारी साहू, शोभित साहू, वेदराम साहू, रामनाथ साहू, त्रिलोक साहू, मोहन बघेल, राजेंद्र साहू, मेलाराम यादव, बाबूराम रजक, अश्वनी साहू, काल्विन जोशी, गुरमुख भार्गव, प्रेमु साहू, विनोद साहू, गोलू सिन्हा, मनीष सेन, रम्पल टुटेजा, श्रीकांत ठाकुर, युपेश साहू, तनु दीवान, मुचकुंद राजपूत, बालशंकर वर्मा, सदीप वैष्णव, वीरेन्द्र घृतलहरे, जितेंद्र मात्रे, विजय डहरिया, बबलू बांधे, अर्पित गुप्ता, महेन्द्र जायसवाल, देव मिश्रा, मोनू गोस्वामी, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
