भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहां कि 1 दिन के लिए भी टी एस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बना देते तो सिंहदेव एहसानमंद होते …..
बिलासपुर । भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए टी एस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर तीखी टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया है कि “मान. श्री टी एस सिंहदेव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) – आपकी निष्ठा, सेवा, समर्पण का 4 महीने के लिए नेहरू- खान – #गांधी_परिवार ने बहुत शानदार मूल्यांकन किया है… “भिश्ती राज” की तरह आपको शायद 1 दिन के लिए बना देते तो भी आप शायद एहसानमंद होते… आपको ढाई-ढाई साल की अफवाह उड़ाने की जरूरत नहीं थी ।” इस मुद्दे को लेकर हर भाजपा नेता अपने स्तर पर अलग-अलग तरीके से कांग्रेस की किरकिरी करने में कोई कमी नहीं रख रहे है,।