मानपुर

नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के जुझारूपन से मिल पाई समस्या से निजात*

Share this

*नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के जुझारूपन से मिल पाई समस्या से निजात*

बारिश में नगर पंचायत उपाध्यक्ष स्वयं खड़े रहकर लगे सफाई व्यवस्था में

अतिक्रमण के कारण नहीं हो पाता है जल बहाव

सिंचाई विभाग अतिक्रमण हटाने में असक्षम

 मोहला ,मानपुर/  प्रशांत शर्मा- अंबागढ़ चौकी पहली बारिश के साथ ही नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी की गलियों में लगातार हो रहे बारिश के चलते पानी भरने लगा। जिससे आवागमन में समस्याएं तथा नालियों का पानी घरों तक पहुंचने लगा।जिसके चलते जनों को होने वाली परेशानी की जानकारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम को हुई और उन्होंने तत्काल प्रभाव से बारिश में स्वयं खड़े हो करके नाले की सफाई करवाने का जिम्मा उठाया।बारिश में उन्होंने स्वयं खड़े रहकर अपने नगर पंचायत की टीम के साथ नाले की सफाई करवाया।जिससे वार्ड वासियों को समस्या से निजात मिल पाया आपको बता दें कि अतिक्रमण के चलते नाले में जल बहाव ठीक ढंग से नहीं हो पाता।वहीं सिंचाई विभाग का नाला होने के बाद भी सिंचाई विभाग आज तक के अतिक्रमणकारियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आया।वही सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब करने के संबंध में उनसे फोन लगाया गया तो अधिकारियों का फोन नहीं लगा। ज्यादातर अधिकारी अपने मुख्यालय से दूर शहरों से आना-जाना करते हैं। जिसके चलते शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है ।और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब देखना है कि नवीन जिला मोहला मानपुर के घोषणा होने के बाद क्या अधिकारी इस जिले में अपने कार्य क्षेत्र में निवास करते हैं या इसी प्रकार से लीपापोती का कार्य चलता रहेगा। बरहाल नाली में सफाई करवाने से लोगो को तत्काल इस समस्या से फिलहाल राहत मिली जिसके लिए वार्ड के लोगो ने उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम को धन्यवाद दिया।बारिश से पहले पूरे नगर में नालियों की सफाई करवाई जा रही थी।
*अचानक लगातार हो रहे बारिश के कारण परेशानी हुई है जिसे जल्द ही दूर किया जायेगा।*
*रितेश मेश्राम उपाध्यक्ष नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी*

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *