नवागढ़

पहली बारिश में ही खुली नपा नवागढ़ की पोल, सड़कों पर भरा नाली का गन्दा पानी*

Share this

*पहली बारिश में ही खुली नपा नवागढ़ की पोल, सड़कों पर भरा नाली का गन्दा पानी*

नवागढ़ /संजय महिलाँग-जल भराव की समस्या से निजात दिलाने नगर पंचायत नवागढ़ ने कई दावे किए थे, मगर सोमवार शाम को हुई महज 30 मिनट की बारिश ने ही इन दावों की पोल खोल दी। अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं। स्थिति यह है कि सड़कों पर लबालब पानी भरा है। लोगों को इससे निकलने में परेशानी हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि अभी यह हालात हैं, तो आगे जब बारिश तेज होगी, तो लोगों को बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को करीब 30 मिनट तक पहले रिमझिम, फिर तेज बारिश हुई। बारिश थमने के बाद शहर के निचली बस्तियों समेत कई ऐसी वार्ड हैं, जहां पर मंगलवार को दूसरे दिन भी सड़कें बरसात के पानी से लबालब नजर आईं। नगर पंचायत ने इन इलाकों में जल निकासी के कोई इंतजाम नहीं किए हैं।

मेन चौक भी हुआ जलमग्न

निचली वार्ड ही नहीं, बल्कि शहर के मेन चौक पर भी बारिश का असर दिख रहा है। यहां सोमवार शाम को हुई बरसात के बाद पानी एकत्रित हो गया, जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बसें भी सड़क पर खड़ी हो रही हैं। बस ऑपरेटर का कहना है कि नगर पंचायत को जल्द से जल्द पानी निकलवाना चाहिए।

*इस वार्ड मे पानी भरा है*

नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड नंबर 15 रेस्ट हॉउस के पास बेमेतरा रोड, नाली जाम है पुराना गुरुकुल स्कुल शंकर नगर वार्ड 14, बाजार परिसर कि नाली, सोसायटी के पास वार्ड 11, सहित अन्य वार्डो के स्थिति दयनीय है!

वरसन

1 गिरेंद्र महिलाँग पूर्व नपा अध्यक्ष
बरसात के समय कहाँ कहाँ जल भराव होता है उन संभावित स्थलों
को चिन्हकित कर निकासी की व्यवस्था करना चाहिए

2
देवा दास चतुर्वेदी
जिलाध्यक्ष अ जा मोर्चा

नगर पंचायत नवागढ़ मे हुए घोटाला का सबूत है सड़को मे पानी भरना

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *