छत्तीसगढ़ वांच रिपोर्टर संडी बंगला । संडी बंगला से जारा रोड की हालत आए दिन खस्ताहाल होती जा रही है। इस रोड पर पहले से बने गड्ढे दो दिनों से हो रही बारिश के कारण बड़ा आकार लेते जा रहे हैं। जबकि रोजाना इस रोड पर सैकड़ों रेत भरी हाइवे चलने के कारण और अभी पहली बारीश से ही यह रोड पर कार और अन्य वाहन इनमें फंसकर क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं। इससे परेशान होकर लोग प्रशासनिक अधिकारियों को इसको ठीक करवाने की अपील करते आ रहे हैं, लेकिन वह इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जैसे उन्हें इससे कोई वास्ता न हो। इस मामले को दबंग दुनिया में कई बार प्रकाशित किया गया है। लेकिन संबंधित अधिकारी केवल जल्द ठीक करवाने का आश्वासन ही लोगों को दे रहे हैं। अब बारिश से इस सड़क की हालत और ज्यादा बदतर हो गई है।
जानकारी के मुताबिक संडी बंगला से बेमेतरा कवर्धा और हिरमी सिमेंट , अल्ट्राटेक सीमेंट, को जोड़ने वाली यह एक अहम सड़क है। इस सड़क पर हर समय पर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। लेकिन सड़क की हालत लंबे समय से काफी खस्ता होने के कारण यहां बने गड्ढे बड़े होते जा रहे हैं। यहां पर आए दिन दो पहिया वाहन चालक गिरकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। इस सड़क पर गांव खैरा मुड़पार लुटुडीह से जारा मुसवा डिह एवं पुरे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं जो हादसों को न्योता दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पहली बारीश से जारा रोड हुई और ज्यादा खस्ता, प्रशासनिक अधिकारी नहीं ले रहे हैं सुंध
