बलरामपुर।

युवाओं का स्वरोजगार प्रशिक्षण देने हेतु किया गया काउंसलिंग का आयोजन

Share this

युवाओं का स्वरोजगार प्रशिक्षण देने हेतु किया गया काउंसलिंग का आयोजन

बलरामपुर / आफताब आलम- जिले में प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा श्रमिकों का काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न जनपद पंचायतों में किया गया। 350 श्रमिक परिवार के सदस्य जो कि मनरेगा के तहत 100 दिवस का परिश्रमिक कर चुके हैं ऐसे व्यक्तियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था आर.एस.ई.टी.आइ. (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) में की गई है। इस तारतम्य में विकासखण्ड वाड्रफनगर, रामानुजगंज, बलरामपुर में एन.आर.एल.एम. के डीपीएम एवं मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा हितग्राहियों का संयुक्त काउंसलिंग किया गया। लगभग 260 हितग्राहियों ने काउंसिलिंग कैम्प में उपस्थित हो कर बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, कृषि उद्यमिता, पेपर कवर/लिफाफा, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर जैसे विषयों में रुचि रखते हुए 98 हितग्राही वाड्रफनगर से, 22 हितग्राही बलरामपुर से और रामचंद्रपुर से 22 हितग्राहियों ने पंजीयन करवाया है। इनका प्रशिक्षण 30 जून से आर.एस.ई.टी.आई. (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) अंबिकापुर में प्रारंभ की जाएगी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने अकुशल श्रमिकों को कुशल बनाने की योजना, प्रोजेक्ट उन्नति के सफल आयोजन के उद्देश्य से सभी श्रमिकों को ग्रामीण स्वरोजगार मुखी प्रशिक्षण करने का आह्वान एवं समस्त रोज़गार सहायकों को प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *