बिलासपुर

महापौर बिलासपुर द्वारा ‘निजात मानव श्रृंखला ‘की शुरुआत आत्मानंद अम्बेडकर स्कूल से

Share this

महापौर बिलासपुर द्वारा ‘निजात मानव श्रृंखला ‘की शुरुआत आत्मानंद अम्बेडकर स्कूल से

बिलासपुर ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार नशे के विरुद्ध क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम लगातार जारी है. जिसमे आज अति पुलिस अधीक्षक शहर व नगर पुलिस अधीक्षक civillines की उपस्थिति में आत्मानंद अम्बेदकर स्कूल मगर पारा चौक के छात्र छात्राओं के सहयोग से “नशे को ना, जिंदगी को हाँ “के संदेश से जनमानस को आज ” *अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक* *दिवस* ” के अवसर पर ‘मानव- श्रृंखला’ स्कूल से सत्यम चौक होते हुए थाना civilline तक किया गया.

जहा अंत मे पुलिस अधीक्षक ने अपने विचार सभी छात्र छात्राओं के समक्ष मार्गदर्शन स्वरुप रखे…’निजात मानव श्रृंखला ‘में 100 छात्र छात्राओं से भाग लिया व सभी ने एक स्वर में नशे के विरुद्ध ज़न भागीदारी व अपनी बेहतर जिम्मेदारी निर्वहन का सकंल्प भी लिया…

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *