भटगांव

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव प्रवेश उत्सव

Share this

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव प्रवेश उत्सव

भटगांव/नरेश चौहान – आज दिनांक 26/06/2023 दिन सोमवार को लम्बी छुट्टियो के बाद शाला प्रवेश उत्सव बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य श्री नरेश चौहान जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया तथा शाला के समस्त शिक्षकों के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर पुष्प की वर्षा करते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत किये।वहीं स्कूल मे ही बच्चों के लिये सेल्फी जोन भी बनाया गया जिसमें सभी बच्चे,पालक तथा ,शिक्षकगण के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ सेल्फी लिया गया।अंत मे शाला के शिक्षक रमेश विभार के द्वारा सभी शिक्षक एवं बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए नियमित रूप से शाला आने के लिए प्रोत्साहित किये।

 

शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री एच.डी. महंत जी ने स्कूल के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गुरुजनों में श्री रमेश विभार,संजय कुम्हार,विश्वनाथ चौहान,देवानंद चौहान साहू,सुरेंद्र भारती,देवानंद ,सुमित् कुर्रे,किशन,अनंत,लीलाधर कुर्रे,रमेश कुर्रे,रजनी पुरैना,भारती आदित्य,हेमलता पटेल,मीनाक्षी साहू,हूलेश्वरी साहू, गोमती निषाद एवं पालकगण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *