बलरामपुर।

महिलाओं एवं बच्चों के प्रति,होने वाले अपराधों के मद्दे नजर,हार्ट बाजार में चलित थाना लगाकर किया गया जागरूक।

Share this

महिलाओं एवं बच्चों के प्रति,होने वाले अपराधों के मद्दे नजर,हार्ट बाजार में चलित थाना लगाकर किया गया जागरूक।

संवेदनशील पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंह के द्वारा जिले का पदभार ग्रहण करते ही जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीयो की मीटिंग लेकर ग्रामीण इलाकों के हार्ट बाजार में जाकर चलित थाना लगाकर लोंगो को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था।

बलरामपुर/ आफताब आलम – साप्ताहिक बाजार राजपुर जाकर, बलरामपुर रा.गंज जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति अति संवेदनशील पुलिस अधीक्षक डॉ लालउमेद सिंह के द्वारा जिले का पदभार ग्रहण करते ही जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीयो की मीटिंग लेकर ग्रामीण इलाकों के हार्ट बाजार में जाकर चलित थाना लगाकर लोंगो को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के मनसा अनुरूप सुशील नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन एवं रितेश चौधरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी एवं थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता के नेतृत्व में राजपुर के साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाया गया ।
जिसमे ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी गई।‌ आधार कार्ड ,एटीएम का पीन न बताने,खाता नंबर किसी को नही बताने एवं फोन पे, गूगल पे में होने वाले सायबर फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार के सायबर प्रॉड होने पर तत्काल *टोल फ्री नम्बर 1930* में या अपने नजदीकी थाने में सूचित करने हेतु कहा गया।
उक्त चलित थाना में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल विवाह अधिनियम,मानव तस्करी ,तथा महिलाओं -बच्चों के बिरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में कानूनी प्रावधानों की जानकारी इसी तरह अपने दो पहिया,एवं चार पहिया वाहनों का इंश्योरेंस कराने (बीमा)अनिवार्य रूप से कराने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर ही तथा हेलमेट लगा कर दो पहिया वाहन चलाने के कानूनी प्रावधानों से रूबरू कराया गया ,शराब पीकर वाहन नहीं चलाने,तीन सवारी नहीं चलनें,तथा यातायात नियमों की जानकारी दी गई एव पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा महिलाओं के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप्प के बारे में बताते हुए हमर *बेटी हमर मान* के बारे में चलित थाना के माध्यम से साप्ताहिक बाजार राजपुर मे बतलाया गया।
उक्त चलित थाना मे मुख्य रूप से ग्राम के प्रबुद्धजन, ग्रमीण एवं हार्ट बाजार के लोग उपस्थित थे
पुलिस थाना राजपुर से सहायक उप निरीक्षक श्री कृष्णानंद सिंह ,प्रधान आरक्षक दीपचंद आरक्षक रिन्कु गुप्ता,रुप साय, मोती राजवाड़े, जगरनाथ पैकरा महिला आरक्षक अनुपमा कपूर, उपस्थित रहे l

फोटो संलग्न

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *