*न हवा न पानी न तूफान फिर भी बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी*
*नगर में आए दिन होती है बिजली बंद*
दल्लीराजहरा/ शब्बीर कुरैशी–नगर के लोग बिजली कटौती के कारण परेशान हो चुके है।इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियो को होने के बाद भी उनकी निष्क्रियता के कारण अब तक बिजली कटौती से राहत नही मिली है। अभी तो बरसात बाकी है।
*पुरी तरह से निष्क्रिय विभागीय अधिकारी*
बिजली कटौती को लेकर जब नगर के जनप्रतिनिधियों ने संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो अधिकारी उल्टा ही जनप्रतिनिधियों पर भड़क गए। नगर के बिजली विभाग के अधिकारियों में आपस में ही भेदभाव चल रहा है जिसके कारण नगर की आम जनता काफी परेशान है।
*व्यापारी वर्ग को भी हो रही काफी दिक्कतें*
बिना समय के कभी भी बिजली कटौती के कारण नगर के व्यापार को भी काफी ठेस पहुंच रही है और व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कतो का सामना हो रहा है।
•पूछने पर कारण बताते हैं लेकिन कारण का निराकरण नहीं करते
बिजली विभाग के अधिकारियों से जब चर्चा की जाती है तो वह कुछ खुलकर नहीं बोलते। उनका उत्तर सामान्यतः यही रहता है कि ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग या फिर 33 केवी 11 केवी लाइन के मरम्मत के कारण बिजली कटौती की जाती है। तो जनता यह प्रश्न करती है कि आखिर यह हाल कब तक की रहेगा?