
*बारिश से पहले नगर पंचायत जुटा नालियों के साफ-सफाई में*
*सीएमओ ने कहा पानी निकासी को लेकर बड़े बड़े नालियों से लेकर छोटे नालियों तक सभी को किया जायेगा व्यवस्थित*
मानपुर/ अंबागढ़ चौकी/ प्रशांत शर्मा-बारिश में नालियों के जाम होने के चलते बारिश के दिनों में अक्सर जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसके चलते बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर पंचायत ने नगर के बड़े नालों व नालियों की सफाई शुरू कर दी है। शनिवार सुबह से ही सीएमओ दिलीप यदु व इंजीनियर हरिशंकर वर्मा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ मोहल्लो में घुमकर नालियों व नालों की सफाई करवाई। जिससे बारिश के दिनों में पानी की निकासी हो सके।
नगर के कई जगहों पर बारिश के दिनों में जलभराव पुरानी समस्या है। हर वर्ष बारिश के दिनों में कई जगहों पर नालियों के जाम होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगता है और कई जगहों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसे देखते हुए नगर पंचायत द्वारा नालियों में उगे छोटे छोटे पौधों को काटकर सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। मशीनों से लेकर अपने कर्मचारियों के साथ संसाधनों को लगाकर नगर पंचायत ने नगर के छोटी बड़ी नालियों की सफाई करा रही है। देखा गया है कि अक्सर लोगों के द्वारा घरों व दुकानों से निकलने वाला कचरा नालियों में डाल दिया जाता है। जिससे नालियां जाम हो जाती है और बारिश के दिनों में जल भराव की स्थिति निर्मित होती है। मोहल्लों की नालियों की नगर पंचायत द्वारा नियमित रूप सफाई की जाती है, लेकिन बारिश के मौसम को देखते हुए नगर पंचायत ने नगर के मुख्य मार्गों पर स्थिति नालियों, बड़े नालियों तथा वार्डो की नालियों की सफाई कर रही है। बड़ी नालों में पालीथीन व कचरे के साथ बड़ी मात्रा में मिट्टी व रेत भी जमा हो गई है। जिसे जेसीबी मशीन के माध्यम से साफ किया जा रहा है। नगर पंचायत के सीएमओ दिलीप यदु ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा नगर की नालियों की सफाई नियमित रूप से की जाती है लेकिन बारिश के मौसम को देखते हुए इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे बारिश के दिनों में पानी निकासी बेहतर ढंग से हो सके।
नगर पंचायत के इंजीनियर हरिशंकर वर्मा ने बताया कि नगर में कई जगह बारिश के दिनों में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए कई वार्डो में नाली का निर्माण भी किया गया है। जिससे की पानी की निकासी ठीक ढंग से हो सके।
