स्वाभिमान यात्रा का पिथौरा में हुआ भव्य स्वागत
पिथौरा – स्वाभिमान यात्रा का पिथौरा में हुआ जोशीला स्वागत। यात्रा का नेतृत्व कर रहे समाज के संरक्षक पुरंदर मिश्रा का पी डब्लू डी विश्राम गृह में समाजजनो ने गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ किया स्वागत।
पुरन्दर मिश्रा ने विशाल संख्या में उपस्थित समाजजनो को संबोधित करते हुवे कहा कि यह स्वाभिमान यात्रा समाज की अखंडता एवं एकता को गति देने के लिए निकाली गई है। ब्राम्हण अपने आप में स्वाभिमानी कौम है तथापि स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से समाज जनों के बीच आपसी समझ और समन्वय स्थापित कर हमारी प्राचीन गौरवशाली संस्कृति, रीति रिवाज और परम्पराओं से नई पीढ़ी को अवगत कराना है सदियों से अपने बुद्धि कौशल का लोहा मनवा चुके ब्राह्मण समुदाय की नई पीढ़ी को वेद, वेदान्त और शास्त्रो में पारंगत होकर सर्व समाज का मार्गदर्शन करना है।
नगर के पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुरन्दर मिश्रा ने ज़ोर देकर कहा कि स्वाभिमान यात्रा पूर्णतः गैर-राजनीतिक है और विशुद्ध रूप से सामाजिक है रायपुर के जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ यह दो दिवसीय यात्रा पिथौरा ,बसना, सरायपाली, सारंगढ़, सरिया और रायगढ़ होते हुए घरघोडा पहुंचेगी जहां एक बड़ी सभा आयोजित की गई है । कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार देवता व आभार प्रदर्शन पी सी त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप स्व पी सी त्रिपाठी उमेश दीक्षित,सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष काशीराम शर्मा,ऋषिकेश शुक्ला , राजेश मिश्रा ,सरजू तिवारी , स्वप्निल तिवारी, राजा शुक्ला युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रियांशु दीक्षित , एन के दास, जयन्त महापात्र, पी सी सामन्त राय उत्कल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पिथौरा, एम के दास, नवीन पन्डा, पी एल मिश्रा, कुबेर देवता राजेश कर, प्रदीप कर , एस एस मिश्रा, रामचंद्र मिश्रा राजेन्द्र पुरोहित, नरेश शुक्ला , जयन्त कर , राजेश मिश्रा , रामु तिवारी , प्रफुल्ल तिवारी , आकाश शिव मिश्रा , विकास शर्मा, सीताराम सिन्हा , टिकेंद्र प्रधान , जुगल किशोर प्रधान , सहित अन्य लोग उपस्थित थे।