देश दुनिया वॉच

सरकार ने पावर टैरिफ व्यवस्था में अहम बदलाव करने का किया फैसला, जानें क्या होंगे नए नियम

Share this

नई दिल्ली। भारत सरकार ने देश में लागू मौजूदा पावर टैरिफ व्यवस्था में अहम बदलाव करने का फैसला किया है। ऊर्जा मंत्रालय ने शुक्रवार को बिजली (उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम, 2020 में संशोधन कर Time of Day (ToD) टैरिफ व्यवस्था को शुरू करने और स्मार्ट मीटरिंग के नियमों को आसान बनाने का ऐलान किया।

पॉवर मिनिस्ट्री के मुताबिक इन नए नियमों के लागू होने के बाद दिन के समय के अनुसार बिजली के अलग-अलग रेट तय होंगे। अब उपभोक्ताओं को पूरे दिन एक ही रेट पर बिजली की कीमत नहीं देनी होगी। इसके साथ ही ये तय किया गया है कि दिन में Solar Hours (State Electricity Regulatory Commission द्वारा निर्धारित दिन में आठ घंटे की अवधि) के दौरान पॉवर टैरिफ सामान्य टैरिफ से 10-20 प्रतिशत कम होगा, जबकि Peak Hours के दौरान पॉवर टैरिफ 10 से 20 प्रतिशत अधिक होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *