*मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व स्थानीय विधायिका अनिला भेड़िया जी के कार्यों से जनता खुश*
•एक बार फिर से विधायक पद पर देखना चाहते हैं स्थानीय निवासी
*अनिला भेड़िया जी के कार्यों की लोगो ने सराहना की*
दल्लीराजहरा/ शब्बीर कुरैशी–महिला बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व लगातार दो बार से डौंडीलोहारा क्षेत्र की विधायिका अनिला भेड़िया जी के कार्यों से स्थानीय जनता काफी खुश नगर आ रही है।अनिला भेड़िया जी ने पिछले 9 वर्षो में हर वर्ग के लोगो की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण भी किया।
•विधानसभा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है
संवाददाता ने विधानसभा क्षेत्र में आम जनताओ से चर्चा की तो लोगों ने कहा की वो अनिला भेड़िया जी के कार्यों से काफी खुश है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उनको ही फिर से विधायक बनाना चाहती है है।
*महिलाओं में आत्मविश्वास का विकास हुआ*
मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अनिला भेड़िया जब से महिला बाल विकास मंत्री बनी है महिलाओं के आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता में विकास हुआ व महिलाएं अब बिना किसी भय के आ जा सकती है।
*खुशी हों या गम साथ में खड़े होना*
अनिला भेड़िया जी की सबसे खास बात यह है की वो अमीरी गरीबी को न देखते हुए लोगो की खुशी हों या गम हर दौरान साथ खड़े रहती है।
*कुछ तथ्य*
अनिला भेड़िया एक भारतीय राजनीतिज्ञ और छत्तीसगढ़ सरकार में बाल और महिला कल्याण मंत्री हैं। वह छत्तीसगढ़ विधान सभा की सदस्य हैं जो छत्तीसगढ़ के डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। साथ ही एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता।