
मौत बनकर दौड़ रही कोलवासरी की गाड़ी ,
कोलवाशरी की गाड़ी हो गई है बेलगाम
दुर्घटना के बाद पुलिशकर्मी से की हाथापाई , वाहनों की तोड़फोड़
बिलासपुर सीपत/सतीश यादव – मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर की ओर से आ रही एक ट्रेलर ने ग्राम मटियारी में एक 18 वर्षीय युवक को ठोकर मार दी जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम भी किया गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर वहां ने तोड़फोड़ व पुलिस से हाथापाई भी की घायल पुलिस कर्मचारियों से झुमाझपटी की जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं से भी शासन-प्रशासन कोई उचित पहल नहीं निकाला जा रहा है थोड़ा सड़क चकाचक होने के कारण वह स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण गाड़ियां तेजी से चलती है जिससे दुर्घटनाएं हो रही है बुधवार की दोपहर 3:15 को गाड़ी सीजी क्रमांक 10 ईजी 9455 बाइक सवार दो युवक बेलतरा मोड की ओर जा रहा था तभी लगरा की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 डीएम 5887 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए 18 वर्षीय युवक आनंद गिरी गोस्वामी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई गुस्साए ग्रामीणों ने बेलतरा चौक में मुआवजे की मांग को लेकर करीब 3 घंटे तक चक्का जाम किया

मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एसडीओपी सीडी लहरें बिलासपुर नयाब तहसील नेहा कौशिक थाना प्रभारी हरीश टांडेकर मौके पर पहुंचे लेकिन मामला इतनी गंभीर हो गई थी कि गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ झुमाझपटी शुरू कर दी थी तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया गया था वहा उपस्थित आरक्षको को चोटिल भी किया गया पुलिस अधिकारी प्रशासन के समझाइस इसके बाद प्रशासन की ओर से ₹25000 की मुआवजा राशि देने के बाद चक्का जाम समाप्त किया व शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। सीपत बलौदा मुख्य मार्ग में आए दिन कोलवासरी के ट्रेलर कहीं ना कहीं खेत नाले में घुसी हुई नजर आती है इससे यह पता चलता है कि कोलवाशरी की गाड़ी बेलगाम हो चुकी है जिससे दुर्घटनाएं हो रही है।
