रायपुर।आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह राजधानी रायपुर में चार्टेड अकाउंटेंड के घर ओर कार्यालय में छापा मारा है।
यह कार्रवाई चार्टेड अकाउंटेंड सुरेंद्र जैन के तेलीबांधा में ऐश्वर्या रेसीडेंसी स्थित निवास और कार्यालय में हुई है।बताया जा रहा है कि चार्टेड अकाउंटैंड का बेटा विपुल जैन और पत्नी ऋतु जैन के नाम सोलर उपकरणों की सप्लाई का कारोबार है।
चार्टेड अकाउंटेंड के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा..जारी है जांच
