*हैप्पी योगा क्लास ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस दिवस*
वृक्षारोपण एवं वृद्धआश्रम में भी किया अन्न दान
नवागढ़/संजय महिलांग– अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हैप्पी योग क्लास परिवार की संस्थापिका संचालिका श्रीमती सोनल सिंह के मार्गदर्शन मे आज विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया था,जिसमें कैपिटल सिटी फेज 1 सद्दू के सोसायटी के सदस्यों को सेहत के प्रति जागरूक रहने के टिप्स बताया गया
योग शिविर मे राजीव सिंह के द्वारा रोगनुसार फिजियो थैरपी के बारे मे सविस्तार से बताया गया!
श्रीमती सोनल सिंह के माध्यम से संचलित हैप्पी योगा क्लास से लाभान्वित महिलाओं ने योग से मिले लाभ को साँझा किया गया!
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर महिलाओं ने नियमित योग करने का संकल्प लिया साथ ही योग दिवस को चीर स्थाई रखने के लिए वृक्षारोपण किए तथा वृद्धाश्रम मे अन्न दान किए!
इस अवसर पर सोसायटी की सचिव श्रीमती सुजाता राव,ज्योति गाजवानी, प्रभा द्विवेदी, रेणु, संगीता अग्रवाल, सपना मिश्रा, मोहिनी, श्रद्धा, नैना, पुष्पा,उपस्थिति थे!