सुविधा : सीएससी को मिली नई सीबीसी मशीन अब 50 प्रकार की संपूर्ण ब्लड टेस्ट होंगे निशुल्क*
बिलासपुर। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को लिए अच्छी खबर है। कंप्लीट ब्लड काउंटर यानि सीबीसी मशीन आ गई है। अब आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, प्लेटलेट्स सहित 50 प्रकार की जांच का परीक्षण होगा। हालांकि अस्पताल में पहले भी एक मशीन थी, लेकिन वो पुरानी और खराब हो गया था जिससे मरीजों को दिक्कत होती थी। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश शुक्ला ने नई मशीन भेजी है। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अविनाश सिंह ने बताया अस्पताल में भेजी इस मशीन से मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा। यहां लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि अभी भी ब्लड बैंक यूनिट जैसी बड़ी आवश्यकताओं का अभाव है फिर भी स्वास्थ्य की दृष्टि से मूलभूत व आम तथा गरीबों के लिए जरूरी सुविधा में जरूर बढ़ोतरी हो रही है। सीडब्ल्यूसी यानि कंप्लीट ब्लड काउंट मशीन से मरीजों के रक्त से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का परीक्षण किया जा सकेगा।
*जांच के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा*
सीबीसी मशीन के आने से ब्लड से संभंधित सभी जांच होंगे जिसके लिए पैसा खर्च कर लोगो को बाहर जनपडता था अब ब्लड ग्रुप, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, यूरिया, क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, बिली रुबिन, एसजीओटी एसजीपीटी, टोटल प्रोटीन, एचडीएल, एलडीएल कोलेस्ट्रॉल, टीवी जांच, टी जी, डब्ल्यूबीस आरबीसी प्लेटलेट हिमोग्लोबिन इस्नोफीलिया,एचआईवी सहित अन्य जांच निशुल्क हो पाएंगे।
वर्जन
शहर के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अपग्रेड किया जा रहा है। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी मशीन भेजी गई है मरीजों को इससे लाभ मिलेगा।
*डॉ. राजेश शुक्ला सीएमएचओ बिलासपुर*