हर घर योग रहे ,निरोग
बिलासपुर सीपत :- सतीश यादव
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर आज वीरानी पब्लिक स्कूल में
शाला प्रांगण में स्कूल में सुबह शिक्षक द्वारा योग किया गया
और कहा कि हमे केवल एक दिन ही योग नही बल्कि इसे रोज करे इससे हर यक्ति को इसका लाभ मिलेगा योग करने से शरीर के
मांसपेशियों के लचीलेपन में सुधार
शरीर के आसन और एलाइनमेंट को ठीक करता है
बेहतर पाचन तंत्र प्रदान करता है
आंतरिक अंग मजबूत करता है
अस्थमा का इलाज करता है
मधुमेह का इलाज करता है
दिल संबंधी समस्याओं का इलाज करने में मदद करता है
त्वचा के चमकने में मदद करता है
इसलिए योग करने के लिए प्रेरित भी किया गया , हर रोज करे योग और रहे निरोग यह संदेश दिया गया । मा . मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार स्कूल की छुट्टी 26 जून कर दी गई है सभी शिक्षको ने स्कूल में योगासन किया योग करने में स्कूल के प्रिनिसिपल सहित सभी शिक्षको योग किया।