रतनपुर शनिचरी बाजार चौक से बेजा कब्जा हटाया गया
रतनपुर/वासित अली – रतनपुर शनिचरी बाजार चौक जोकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार एनएच के द्वारा चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट है इस चौक से रतनपुर, बिलासपुर, कोटा जाने के लिए तिराहा रास्ता है और यहां पर वर्षों से बेजा कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था जिसके वजह से कोटा तरफ से आने वाले लोगों को एक्सीडेंट होने के चांसेस बनी रहती थी इसी वजह से इस शनिचरी चौक को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, खंडोबा से लेकर सांनधीपारा तक नए रोड का निर्माण हो रहा है जिसमें रोड से 40 फीट की दूरी पर अतिक्रमण को हटाया गया है वही शनिचरी चौक ब्लैक स्पॉट होने की वजह से यहां पर 40 से 50 फीट की दूरी से अतिक्रमण हटाया गया, जिससे चौक पर आने वाले किसी भी गाड़ी को दूसरी ओर से आने वाली गाड़ी नजर आ जाए जिससे दुर्घटना ना घटे,इस उद्देश्य से आज तहसीलदार शिल्पा भगत के द्वारा राजस्व अमला के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम के साथ चौक से बेजा कब्जा बुलडोजर के माध्यम से हटाया गया जिसमें बेजा कब्जा धारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया लेकिन तहसीलदार शिल्पा भगत के समझाइस के बाद, लोगों की सहमति से शनिचरी चौक से अतिक्रमण हटाया गया,
बताया गया कि आने वाले दिनों में नगर को एक बेहतरीन और चौड़ी सड़क के साथ सुंदर और बेहतर चौक देखने को मिलेगा निश्चित रूप से रतनपुर मैं भी ट्रैफिक का दबाव बनते जा रहा हैं जिसमें भीम चौक, महामाया चौक, हाई स्कूल चौक और शनिचरी चौक प्रमुख रूप से ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्र हैं जहां पर आए दिन जाम की स्थिति देखने को मिलती है अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में शनिचरी चौक जैसे कई ऐसे जगह है जहां पर से भी अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा