*आज भटगांव नगरिया निहाल सखियां, तीनों भाई-बहिन म छोटन कमाल सखियां*
भटगाँव/नरेश चौहान –आज नगर पंचायत भटगांव में शाश्वत परंपरा अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई अग्रिम पंक्ति में बैंड बाजा फिर मध्य में कीर्तन मंडली और पश्च में चार पहियों वाले रथ में प्रभु जगन्नाथ स्वामी जी अपने भ्राता बलभद्र एवं बहन सुभद्रा जी के साथ विराजित होकर नगर भ्रमण के लिए निकले। प्रभु जी का रथ गोपाल देव मंदिर से निकलकर केसरवानी मुहल्ला से होते हुए ब्राह्मण पारा, गौरव पथ, शीतला चौक, राधा-कृष्ण मोहल्ले से होकर पुनः अपने गंतव्य को पहुंची, इस प्रकार स्वयं जगन्नाथ स्वामी मंदिर से निकलकर साक्षात अपने भक्तों को दर्शन दिए। रथ यात्रा के संबंध में छत्तीसगढ़ में दो मान्यताएं प्रचलित है (पहला) प्रभु जगन्नाथ स्वामी अपने मौसी के यहां घूमने जाते हैं अतः रथ यात्रा के माध्यम से अपने भक्तों को दर्शन देते हैं तथा (दूसरा) प्रभु जगन्नाथ स्वामी व्यास तालाब में स्नान करने के बाद बीमार पड़ जाते हैं जिसके इलाज के लिए एक पखवाड़े तक मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए बंद रहते हैं जिससे भक्तों का मन विचलित हो उठता है अतः प्रभु स्वयं रथ में यात्रा करके अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। चुकी छत्तीसगढ़ ओडिशा संस्कृति से भी प्रभावित है इसकारण छत्तीसगढ़ में दोनों मान्यताएं प्रचलित है। जे पी राय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक भटगांव