बिलासपुर

पुराने पुल के पास 100 वर्ष से भी अधिक पुराने पेड़ को बचाने लोग हुए एकजुट,कई संस्था का भी मिल रहा हैं साथ, पेड़ से जुड़ी है वर्षों से लोगों की आस्था

Share this

पुराने पुल के पास 100 वर्ष से भी अधिक पुराने पेड़ को बचाने लोग हुए एकजुट,कई संस्था का भी मिल रहा हैं साथ, पेड़ से जुड़ी है वर्षों से लोगों की आस्था

बिलासपुर। सरकंडा पुराने पुल के करीब 100 वर्ष से भी अधिक पुराने पेड़ को रास्ता बनाने हेतु काटा जा रहा है। अरपा पुल पर सैकड़ों साल पुराने पेड़ को बचाने हेतु आज आम जनता,टीम मानवता, आश्रयनिष्ठा द्वारा मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पाठ करते हुए आंदोलन शुरु किया गया।। शहर में बिना प्लानिंग के चल रहे बेतरतीब निर्माण का एक नतीजा जो पुराने पुल की वर्तमान स्थिति है। बिलासपुर के धरोहर पुराने पुल को सत्यनाश करने के बाद स्मार्ट सिटी बिलासपुर अब वहा के पुराने पीपल वृक्ष की बलि बनाना चाहता है । विकास नाम की सिटी बजाकर निगम प्रकृति के साथ सिर्फ दुर्गति कर रहा।। बुधवार जीशान शाम 6बजे से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पेड़ काटने हेतु लोगों ने अपना हस्ताक्षर कर विरोध जताया। आप सभी से निवेदन है सभी अपने स्तर पर इसका विरोध करे और इस ऐतिहासिक पेड़ को बचाने में अपना योगदान दें। यह अपील आम जनता की है जिनकी वर्षों से इस पेड़ को लेकर आस्था है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *