विश्व योगा दिवस पर
कैरियर प्वाइंट नेशनल स्कूल मे हुआ योग अभ्यास
भटगांव/नरेश चौहान –योग करे निरोग रहे मूल मंत्र मानकर गुरुजनों नेअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास करके स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश दिया गया। मानव जीवन में योग करने से स्वास्थ्य के साथ कई तरह के जीवन में लाभ मिलते हैं। सकारात्मक विचारों का निर्माण होने के साथ एक नई ऊर्जा का संचार मानव जीवन पर पड़ता है।
योग दिवस के पावन अवसर पर 1. श्री रमेश विभार
2. श्री संजय कुम्भार
3. श्री विश्वनाथ चौहान
4. श्री देवानंद चौहान
5.श्री शिखर कुर्रे
6. श्री लीलाधर कुर्रे
7. श्री किशन अनंत
8. श्रीमती रजनी पुरैना
9. हुलेश्वरी साहू
10. गोमती निषाद
11. हेमलता पटेल
12. भारती आदित्य
भारती आदित्य आदि ने योग अभ्यास किया