पाली

भोयरा मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ का मेहनतकश समाज : प्रदेश अध्यक्ष आत्मा नारायण पटेल*

Share this

*भोयरा मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ का मेहनतकश समाज : प्रदेश अध्यक्ष आत्मा नारायण पटेल*

कोरबा :- विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम सिल्ली में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले समाज के इष्ट देवी मां शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना फूल माला के साथ शुरू किया गया तत्पश्चात कोरबा जिला के चारो राज अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिवों का भोयरा मरार समाज के द्वारा समाज की नई चिन्ह अंकित हरा गमछा वह मोमेंटो देकर के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बाई पटेल ने कहा कि शराब, आज की तारीख में इस पेय ने अपनी अहमियत इतनी ज्यादा बढ़ा ली है कि कुछ लोगों के लिए यह भोजन और यहाँ तक कि पानी से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है। सबसे बड़ी बात कि एक कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति यदि इस तरह की आदतों को शुमार करता है तो यह उसकी भूल हो सकती है लेकिन उन लोगों के बारे में क्या कहा जाये जो बड़ी-बड़ी डिग्रियां और उच्च शिक्षा हासिल कर चुके होते हैं। उनके जीवन में तो शराब उनके एक वक़्त के भोजन सामान हो जाता है। यक़ीनन शराब का सेवन मादकता तो प्रदान करता ही है, मगर इसके साथ ही साथ वह व्यक्तित्व के विनाश, निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्वार भी खोलता है। इसलिए इस आसुरी आदतों को पटेल समाज मे बंद करना अतिआवश्यक है। जिला अध्यक्ष रामफल पटेल ने कहां की देश में जब भी कोई महत्वपूर्ण कार्य हुए, उन सभी कार्यो के पीछे मातृ शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिकाएं रहीं। स्त्रियों से सभी क्षेत्रों में आगे आकर नेतृत्व करने का आव्हान किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में आने वाली स्त्रियां स्वविवेक से कार्य करें। स्वतंत्र रूप से अपने निर्णय लें। और युवा वर्ग को भी आगे आने की आवश्यकता है तभी समाज आगे बढ़ेगी इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आत्मा नारायण पटेल जिला उपाध्यक्ष सूरीतराम पटेल संतलाल पटेल सुकालू पटेल सचिव बजरंग पटेल कोषा अध्यक्ष अशोक पटेल घनश्याम पटेल सह सचिव जिला मीडिया प्रभारी संतराम पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल संतोष पटेल बुधवार पटेल मनोहर पटेल महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सीमा पटेल जिला उपाध्यक्ष लता पटेल सचिव अनिला पटेल कोषा अध्यक्ष घना बाई पटेल इत्यादि उपस्थित थे!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *