रेलवे कर्मचारी सहकारी ऋण समिति (अरबन बैंक) के शेयरधारकों का लाभांश वितरण जुलाई से प्रारंभ
बिलासपुर/यू मुरली राव – दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य एवं पूर्व तटीय रेलवे कर्मचारी सहकारी ऋण समिति (अर्बन बैंक) के समस्त शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2021-22 तक 8 वर्षों का लाभांश बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के प्रस्तावित सभी वर्ष के लाभांश के प्रतिशत का भुगतान 1 मई 2023 तक सदस्यों को माह जुलाई 2023 से प्रारम्भ किया जायेगा। यह निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के द्वारा शेयरधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया। शेयरधारकों के सीएमटीडी खातों में लाभांश की राशि को इंद्राज (एन्ट्री) किया जा चुका है। इच्छुक शेयरधारक भुगतान हेतु आवेदन प्रस्तुत कर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। अर्बन बैंक का वर्किंग कैपिटल लगभग 2300 करोड़ रूपये हो चुका है और लगभग 90 करोड़ रूपये का लाभांश का वितरण किया जायेगा। बिलासपुर जोन के तहत् तीनों मण्डल बिलासपुर रेल कर्मचारी सदस्यों की संख्या 16300 को लाभांश 10 करोड़ 50 लाख रूपये, रायपुर मण्डल रेल कर्मचारी सदस्यों की संख्या 10816 को लाभांश 7 करोड़ 16 लाख रूपये एवं नागपुर मण्डल रेल कर्मचारी सदस्यों की संख्या 12000 को लाभांश 7 करोड़ 51 लाख रूपये का वितरण किया जायेगा। बिलासपुर जोन में कुल रेल कर्मचारी सदस्योें की संख्या 39116 लाभांवित होंगे, जिन्हें लगभग 25 करोड़ 16 लाख रूपये लाभांश का वितरण किया जायेगा।
शेयरधारकों के लिए कल्याणकारी योजनायें निम्नलिखित है:-
1. रेल कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई हेतु शैक्षणिक अनुदान।
2. रेल कर्मचारी परिवार के साथ छुट्टी मनाने जाने हेतु विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हॉली-डे होम की सुविधा, जिसमें हरिद्वार, पुरी, दार्जलिंग, दीघा, गैंगटॉक, कोलकता पेलिंग (सिक्किम), तिरूपति, शिरडी एवं अमरकंटक में यह सुविधा उपलब्ध है।
3. शेयरधारक का आकस्मिक निधन होने पर उनके परिजनों को 10,000/- की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
अर्बन बैंक के कार्यप्रणाली के संबंध में वाईस चेयरमेन जी.एस.पुरी , डायरेक्टर सी.नवीन कुमार, दिनेश कुमरे ने बताया कि दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य एवं पूर्व तटीय रेलवे तीनों जोन में 1 लाख 42 हजार रेल कर्मचारी शेयरधारक हैं। समिति की स्थापना सन् 1909 में स्व.भगवती चंद्र घोष के द्वारा किया गया था, इस समिति का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों को सूदखोरों से मुक्ति दिलाकर सरलता से उन्हें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार ऋण उपलब्ध कराना था। रेलवे कर्मचारियों को उनकी सेवाकाल की अवधि के अनुसार न्यूनतम 5 लाख रूपये और अधिकतम 10 लाख रूपये का ऋण सस्ते ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। ऋण आवेदन प्राप्त होने के 2 दिन के भीतर स्वीकृति प्रदान कर दी जाती है। शेयरधारकों को बचत खाते पर 4 प्रतिशत, आर.डी. पर 7 प्रतिशत, एफडी 8.50प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है तथा सी.एम.टी.डी. पर 6प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी अर्बन बैंक डायरेक्टर सी.नवीन कुमार ने दी।