प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र और छात्राये अव्यवस्था की शिकायत करने पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्राये
बिलासपुर। आज बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रयास आवासीय विद्यालय में हो रही गड़बड़ी और अवस्था को लेकर स्टूडेंट कलेक्ट्रेट पहुंचे और वार्डन को हटाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं ने बताया उन्हें घटिया खाना और नाश्ता दिया जाता है और इसकी शिकायत करने पर उन्हें घर वापस भेजने की धमकी दी जाती है। ज्ञात हो की नक्सल क्षेत्र के आदिवासी व गरीब स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने साल 2016 में प्रयास आवासीय विद्यालय की शुरुवात की थी। सुबह से चिलचिलाती धूप में लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। और कलेक्टर से मिलकर अव्यवस्थाओं को बताना चाहते थे और वार्डन के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे थे परंतु कलेक्टर साहब ने शायद उनसे मिलना मुनासिब नहीं समझा, और अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन देकर चलता कर दिया गया। हालांकि निराकरण जल्दी होगा ऐसा कहा गया है।