बालोद। जिले की खनिज नगरी दल्ली राजहरा में प्रथम वर्ष 20 जून को जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथ यात्रा का आयोजन उत्कल समाज और सभी अन्य समाजों के सहयोग से आयोजित की गई है। भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का आशीर्वाद और कृपा दृष्टि हम सभी राजहरा वासियों पर बरसे। इस रथयात्रा में पूजा और विधि विधान इस प्रकार हैं सुबह भगवान जगन्नाथ जी मंदिर से 9 से 10 बजे तक रथ में प्रस्थान करेंगे तत्पश्चात 10.30 बजे तक परिक्रमा छेरा पहरा के माध्यम से 1100 बजे तक संपूर्ण रक्त में विराजित होंगे और भव्य पूजा होने के बाद भव्य महा भोग का आयोजन है उसमें आप सभी भोग ग्रहण कर हमें एवं अपने आप को कृतार्थ करें।
भोग 2.30 बजे तक ही चलेगा उसके बाद रथ को नगर भ्रमण के लिए आप सभी के सहयोग से महाप्रभु जी को ले जाया जाएगा। उत्कल समाज एवं सभी समाज के सदस्यों और जनमानस के सहयोग से उत्कल समिति से जैन भवन चौक, माइन्स ऑफिस, पेट्रोल पंप, गुप्ता चौक, बस स्टैंड फौवारा चौक, श्रम वीर चौक से होते हुए बीएसपी हॉस्पिटल, राम मंदिर के बाद अंतिम पड़ाव गुंडीचा प्रांगण में विराजित होंगे। उपरोक्त सभी कार्यक्रम आज दिनांक 20 जून 2023 से 28 जून 2023 तक रहेगा और अंतिम दिन भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण के साथ रथ को वापस मंदिर में ले जाया जाएगा जहां जगन्नाथ महाप्रभु को पूर्ववत अपने स्थान में स्थापित किया जाएगा। इस हेतु आप सभी जनमानस से हमारा आह्वान है की आप सभी आज इस रथयात्रा में शामिल होकर सफल बनाएं।