
बलरामपुर फैजुल इस्लाम अंजुमन कमेटी के सदर बनाए गए- सादिक सिद्दीकी उर्फ पलटन
बलरामपुर/ आफताब आलम -बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद फैजुल इस्लाम अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर का कार्यकाल दो वर्ष पूर्ण हो जाने के कारण,समाज के लोगो ने नए सदर का चुनाव, आपसी सामाजिक सहमति से किया,जिसमे युवा जुझारू नेता, सादिक सिद्दीकी उर्फ बटन को समाज के लोगो ने सर्वसम्मति से अपना सदर चुन लिया है।
