रायपुर वॉच

जन-जन में बसे हैं श्रीराम : डॉ. रमन ने किया पलटवार, कहा- उनके सम्मान में सब कुछ हो, निगेटिव का समर्थन नहीं

Share this

रायपुर। फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होते ही कई जगहों पर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के किरदारों और डायलॉग को लेकर देश सेमत छत्तीसगढ़ में भारी विरोध हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी आपत्ति जताई है। रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, श्रीरामचन्द्र भारत के रोम-रोम में बसे हुए हैं। युग-युगांतर से उनकी छवि पूरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में हमारे मन में बसी हुई है। आज जब एक फिल्म में श्रीराम और रामायण के चरित्र को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। पूरा देश इस नकारात्मकता के विरुद्ध खड़ा है।

बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर कहा था कि, बीजेपी के नेता मौन क्यों हैं। तथाकथित राजनीतिक दल के धर्म के ठेकेदार विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं। श्री बघेल के इस बयान पर पूर्व सीएम डॉ.रमन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, विरोध और समर्थन की बात नहीं है। यदि रामायण में श्रीराम के चरित्र और हनुमानजी के चरित्र में जिस प्रकार की बातें आ रही हैं। जिस प्रकार के डायलॉग उनसे बुलवाए गए हैं। मुझे लगता है कि आज तक हिंदुस्तान की संस्कृति में इस प्रकार के शब्दों का उपयोग नहीं हुआ है। भगवान श्रीराम जन-जन में बसे हैं। भगवान राम के प्रति आदर और सम्मान से सब कुछ होना चाहिए। इसके विपरीत कुछ है, तो कोई इसका समर्थन नहीं करेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *